5 MAY 2025
Credit: Instagram
उर्फी जावेद, जो अक्सर अपने अतरंगी अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं, फिलहाल वो अपनी आस्था को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
उर्फी ने मुंबई के शिवजी के धाम बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए. एक्ट्रेस ने न सिर्फ मंदिर दर्शन किया बल्कि खास तरह से इसकी चढ़ाई की.
उर्फी वहां घुटनों के बल गईं. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपनी आस्था का सबूत दिया. वो सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ती दिखीं.
उर्फी ने इस पल का एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें वो सादे कपड़ों में दिखीं और सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा था.
SaveClip.App_AQOPArSBVL_fWYzMwwoNQJrLOgogvEmh0tyJA46lAznrgr5H6kViz2TH7GHVKCQ78qMl_AyxEFNkdEjW7qpPtE-4PuEOIB1PhREUulk
SaveClip.App_AQOPArSBVL_fWYzMwwoNQJrLOgogvEmh0tyJA46lAznrgr5H6kViz2TH7GHVKCQ78qMl_AyxEFNkdEjW7qpPtE-4PuEOIB1PhREUulk
कैप्शन में उर्फी ने झेली दिक्कतों का भी जिक्र किया और लिखा- घुटनों के बल बाबुलनाथ मंदिर चढ़ी. बस दुपट्टा संभालना मुश्किल था.
उनके इस अंदाज को देखकर फैन्स भी हैरान हो रहे हैं कि उर्फी को आखिर ये करने की जरूरत क्या पड़ी? यूजर्स पूछ रहे हैं कि वो कौन-सी स्पेशल मन्नत मांगने गई थीं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उर्फी राजस्थान के कम्बेश्वर महादेव मंदिर की 400 सीढ़ियां चढ़कर पूजा करने गई थीं.
उर्फी कह चुकी हैं कि मेरे भाई-बहन इस्लाम धर्म को मानते हैं, लेकिन उन्होंने कभी मुझ पर जबरदस्ती नहीं की. ये चीज दिल से आनी चाहिए, वरना ना आप खुश रहेंगे और ना अल्लाह.
उर्फी बता चुकी हैं कि वो हिंदु फिलोसॉफी में बहुत विश्वास करती हैं, वो गीता भी पढ़ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो जिस किसी से भी शादी करेंगी वो मुस्लिम धर्म का नहीं होगा.