image

घुटनों के बल उर्फी जावेद ने चढ़ी मंदिर की सीढ़‍ियां, कभी खुद को कहती थीं नास्त‍िक

AT SVG latest 1

5 MAY 2025

Credit: Instagram

image

उर्फी जावेद, जो अक्सर अपने अतरंगी अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं, फिलहाल वो अपनी आस्था को लेकर चर्चा में आ गई हैं. 

उर्फी का मंदिर दर्शन 

image

उर्फी ने मुंबई के शिवजी के धाम बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए. एक्ट्रेस ने न सिर्फ मंदिर दर्शन किया बल्कि खास तरह से इसकी चढ़ाई की. 

image

उर्फी वहां घुटनों के बल गईं. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपनी आस्था का सबूत दिया. वो सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ती दिखीं.

उर्फी ने इस पल का एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें वो सादे कपड़ों में दिखीं और सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा था. 

SaveClip.App_AQOPArSBVL_fWYzMwwoNQJrLOgogvEmh0tyJA46lAznrgr5H6kViz2TH7GHVKCQ78qMl_AyxEFNkdEjW7qpPtE-4PuEOIB1PhREUulk

SaveClip.App_AQOPArSBVL_fWYzMwwoNQJrLOgogvEmh0tyJA46lAznrgr5H6kViz2TH7GHVKCQ78qMl_AyxEFNkdEjW7qpPtE-4PuEOIB1PhREUulk

image

कैप्शन में उर्फी ने झेली दिक्कतों का भी जिक्र किया और लिखा- घुटनों के बल बाबुलनाथ मंदिर चढ़ी. बस दुपट्टा संभालना मुश्किल था. 

uorfi 21ITG 1739434621999

उनके इस अंदाज को देखकर फैन्स भी हैरान हो रहे हैं कि उर्फी को आखिर ये करने की जरूरत क्या पड़ी? यूजर्स पूछ रहे हैं कि वो कौन-सी स्पेशल मन्नत मांगने गई थीं. 

uorfi 19ITG 1739434619038

हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उर्फी राजस्थान के कम्बेश्वर महादेव मंदिर की 400 सीढ़ियां चढ़कर पूजा करने गई थीं. 

uorfi 20ITG 1739434620420

उर्फी कह चुकी हैं कि मेरे भाई-बहन इस्लाम धर्म को मानते हैं, लेकिन उन्होंने कभी मुझ पर जबरदस्ती नहीं की. ये चीज दिल से आनी चाहिए, वरना ना आप खुश रहेंगे और ना अल्लाह.

uorfi 16ITG 1739434614487

उर्फी बता चुकी हैं कि वो हिंदु फिलोसॉफी में बहुत विश्वास करती हैं, वो गीता भी पढ़ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो जिस किसी से भी शादी करेंगी वो मुस्लिम धर्म का नहीं होगा.