फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
26 दिसंबर 2022
कटआउट ड्रेस में उर्फी को देख बोले यूजर्स- पीछे देखो पुलिस आई
उर्फी जावेद दुबई से मुंबई वापस आ गई हैं. इसी के साथ उन्होंने अपना नया अवतार भी दिखा दिया है.
क्रिसमस 2022 के मौके पर उर्फी जावेद फैंस के लिए सांता बन गईं.
उर्फी ने रेड कलर के कटआउट ड्रेस को पहने अपना नया वीडियो
इंस्टा पर
शेयर किया है.
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- विश मांग लो, तुम्हारा सांता आ गया है.
एक्ट्रेस का अंदाज देख ट्रोल्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.
उर्फी के वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं- पीछे देखो पुलिस आ रही है.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उर्फी के रिवीलिंग कपड़ों की वजह से दुबई में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसको लेकर हॉकी खिलाड़ी युवराज वाल्मीकि ने भी उर्फी पर तंज कसा था.
Heading 2
हालांकि बाद में उर्फी जावेद ने बताया था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
Heading 2
ये भी देखें
'10 साल छोटी है, सबसे बदतमीज है अशनूर', बोलीं तान्या, बिग बॉस में शुरू पंगा
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...