19 सितम्बर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी-चाहत में फिर हुई कैटफाइट

महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग कॉन्ट्रोवर्सी में चाहत खन्ना का भी नाम जुड़ गया है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

खबरे हैं कि सुकेश ने चाहत को भी लग्जरी बैग और घड़ियां गिफ्ट की थी.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

चाहत सुकेश से मिलने जेल भी गई थीं. इस पर उर्फी जावेद ने उन पर  तंज कस दिया. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बदले में चाहत ने कहा-  क्या हुआ दीदी? आपने तो सॉरी बोला था, अब फिर से सॉरी बोलने का इरादा है क्या? 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इस पर उर्फी कहां चुप रहने वाली थीं. उन्होंने भी चाहत को करारा जवाब दिया. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी ने कहा- मैंने सॉरी तुम्हारे डिवोर्स के बारे में बात करने को लेकर बोला था. खुद को शर्मिंदा करना बंद करो. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'एक रेंडम इंसान से जेल में जाकर पैसे और गिफ्ट्स लेने के लिए मैं तुम्हें सॉरी क्यों बोलूंगी. हमारा कोई कॉम्पीटीशन नहीं.'

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'तुम हमेशा एक गोल्ड डिगर के नाम से ही जानी जाओगी और मैं एक वियर्ड कपड़ों वाली लड़की के नाम से.'

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी ने चाहत के उन्हें दीदी कहने पर भी जवाब दे डाला. 'मैं तुम्हारी उम्र की आधी हूं.'

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'दीदी बुलाने से आप कूल नहीं बन जाएंगी. फेम के लिए मेरा नाम इस्तेमाल करना बंद करो. जाओ गूची बैग, घड़ियों को एंजॉय करो.'

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हालांकि अब उर्फी ने इन स्टोरी अपडेट्स को डिलीट कर दिया है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम