15 October 2022 Source - Instagram

Ex बॉयफ्रेंड के साथ उर्फी का बर्थडे सेलिब्रेशन, क्यों लिखा सॉरी? 

उर्फी जावेद 15 अक्टूबर को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 

Source - Instagram

बर्थडे पर उर्फी जावेद ने दोस्तों के साथ कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. 

Source - Instagram

पहली फोटो में उर्फी जावेद गोल्डन कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं. 

Source - Instagram

 हंस्ती-मुस्कुराती तस्वीर में उर्फी के सामने बड़ा सा चॉकलेट केक रखा हुआ दिख रहा है.

Source - Instagram

फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि शुक्रिया बस और कुछ नहीं. आज फाइनली मेरा चीट डे सॉरी हैप्पी बर्थडे है! 

Source - Instagram

ध्यान देने वाली बात ये है कि उर्फी ने अपना बर्थडे एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत संग सेलिब्रेट किया. 

Source - Instagram

पारस और उर्फी साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त बन गये हैं. 

Source - Instagram

कुछ दिन पहले तक खबर थी कि उर्फी और पारस ने झलक दिखला जा की झलक पार्टी में लड़ाई कर ली. 

Source - Instagram

खैर, हम तो यही दुआ करेंगे कि उर्फी हमेशा यूंही हंसती रहें. हैप्पी बर्थडे फैशन क्वीन

Source - Instagram