सोशल मीडिया सेंसशन उर्फी जावेद अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ अपडेट्स फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.
उर्फी की खोई बिल्ली
हाल ही में उर्फी ने किराए पर नया घर लिया है. वह वहां शिफ्ट हो रही हैं. धीरे-धीरे अनपेकिंग कर रही हैं.
इसी बीच उर्फी ने फैन्स को बताया कि उनकी बिल्ली खो गई थी, पर कई घंटों तक उसे ढूंढने के बाद वह मिल गई.
उर्फी ने अपनी बिल्ली की फोटो शेयर कर लिखा- तीन घंटे चीखने, चिल्लाने और मेंटल ब्रेकडाउन के बाद बिल्ली मिल गई.
"पूरी बिल्डिंग में ढूंढा, सीसीटीवी फुटेज देखी और आखिर में वह घर के अंदर ही मिली."
"मेरा स्टाफ और मैं बस रोने ही वाले थे, लेकिन देखो कहां बैठी मिली है."
बता दें कि उर्फी की बिल्ली किचन एरिया के सिंक में बैठी मिली. एक्ट्रेस उसके ना मिलने से काफी परेशान हो गई थीं.
फैन्स भी इतनी देर में दुआ करने लगे थे कि उर्फी की बिल्ली जल्द ही मिल जाए.
वैसे बता दें कि उर्फी को डॉग्स से ज्यादा बिल्लियों से प्यार है. उनके पास पर्शियन कैट है.