जावेद अख्तर हैं उर्फी के दादाजी! बोलीं- आखिरकार मिल ही ली
लेकिन कई लोग उर्फी के नाम में शामिल जावेद से लेखक जावेद अख्तर को जोड़ के देखते हैं.
इसलिए जब मौका मिला तो उर्फी भी इस अफवाह को भुनाने से बाज नहीं आईं.
उर्फी एक इवेंट के दौरान जावेद अख्तर से मिलीं, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की.
फोटो पोस्ट कर उर्फी ने मजेदार कैप्शन लिखा- आखिरकार मैं अपने दादाजी से मिल ही ली. वो एक लेजेंड हैं.
उर्फी ने आगे लिखा- सुबह-सुबह उनसे मिलने के लिए कितने सारे लोग लाइन में थे, पर उन्होंने किसी को मना नहीं किया.
उर्फी लिखती हैं- उन्होंने सबसे मुस्कुरा कर बात की और किसी को सेल्फी के लिए मना नहीं किया. मैं तो बस फिदा हो गई.
Pic Credit: urf7i/instagramऐसा मजेदार कैप्शन लिखने के बावजूद फैंस फिर से पूछ रहे हैं, क्या सच में ये उर्फी के दादा हैं?