11th November 2022 Source - Instagram

उर्फी के न्यूड फोटोशूट पर हंगामा, यूजर्स बोले- ये क्या तमाशा है

फैशन सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद के बारे में जितना सोचा जाए कम ही लगता है. 

Source - Instagram

उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद कम से कम ये बात दावे के साथ कही जा सकती है. 

Source - Instagram

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं. 

Source - Instagram

 वीडियो में उर्फी सेमी न्यूड नजर आ रही हैं, जिसमें श्वेता गुरमीत कौर उनकी हेल्पिंग हैंड बनी हुई हैं. 

Source - Instagram

सेमी न्यूज होकर उर्फी कैमरे पर किलर पोज देती हुई देखी जा रही हैं. 

Source - Instagram

 उर्फी का वीडियो देखने के बाद यूजर्स उन पर भड़कते दिख रहे हैं. 

Source - Instagram

 सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये क्या तमाशा लगा रखा है. इसके अलावा लोगों ने ये भी कहा कि इतना कौन गिरता है. 

Source - Instagram

कुछ दिन पहले कॉमेडिय सुनील पाल ने उर्फी को बहन की तरह समझाते हुए पूरे कपड़े पहनने की सलाह दी थी. 

Source - Instagram

पर ये वीडियो देखने के बाद समझ आ रहा है कि उर्फी किसी की नहीं, बस अपने दिल की सुनना जानती हैं. 

Source - Instagram