उर्फी जावेद का फैशन अतरंगी होने के साथ बोल्ड भी होता है. लेकिन इस बार उर्फी ने अपनी बोल्डनेस का लेवल बढ़ा दिया है.
उर्फी ने इस बार कपड़े पहने बिना ही अपना नया लुक शेयर किया है. सुनकर रह गए ना हैरान?
उर्फी ने इस बार कोई आउटफिट पहना ही नहीं है, बल्कि कांच की मदद से बॉडी को ढका है.
उर्फी ने कांच पर बिकिनी के शेप में येलो कलर का पेंट किया है और उसे पकड़कर पोज दिए हैं.
उर्फी ने इस लुक के साथ अपने मेकअप को न्यूड ही रखा है. उर्फी इस लुक में छा गई हैं.
उर्फी जावेद की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
उर्फी का लुक वाकई में इलेक्ट्रिफाइंग है.फैंस एक्ट्रेस पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
उर्फी हर बार अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करती हैं. लेकिन इस बार तो उन्होंने बोल्ड अवतार से सभी को शॉक्ड कर दिया है.