यूजर्स की एक ख्वाहिश तो उर्फी जावेद ने पूरी कर दी, इस बार पोस्ट की वीडियो में वो पूरी तरह से ढकी हुई नजर आईं.
हालांकि उर्फी ने खुद को कपड़ों से नहीं बल्कि मोतियों से ढका था. लेकिन ये क्या उन्होंने तो देखते ही देखते पूरे मोती काट दिए.
पर ऐसा उर्फी ने किया क्यों? उन्होंने ऐसा लुक लिया क्यों और किससे इंस्पायर्ड था ये मोतियों वाला लुक? डोन्ट वरी हम आपको बताते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesदरअसल उर्फी का ये फैशन कोरियाई फैशन ब्रांड Maison Kimhekim के नए कलेक्शन से इंस्पायर्ड है.
Pic Credit: Getty ImagesMaison ने पेरिस फैशन वीक 2023 में इसे शो किया था. जहां मॉडल सेमी न्यूड होकर रैम्प वॉक कर रही थीं, और फिर कैंची से उनके पहने मोतियों को काट दिया गया था.
Pic Credit: Getty Imagesडिजाइनर ने बताया कि ऐसा कर के वो एक मैसेज देना चाहती थीं. उन्होंने बताया कि- धागे से लटके मोती आपकी सोच और हरकतों पर लगे बंधनो को दर्शाते हैं.
'जब ये धागे कटते हैं, तो आप पर लगी सारी लिमिटेशन और बोझ हट जाते हैं. जैसे मोती गिरते हैं, आप खुद की जिंदगी को एंजॉय करने के लिए फ्री हो जाते हैं.'
डिजाइनर ने बताया कि कोविड के तीन साल के बाद जब हमने वापसी की तो हम और भी ज्यादा सच्चा, क्रिएटिव और फ्री माइंड दर्शाना चाहते थे.
उर्फी ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए सेमी-न्यूड होकर पहले मोतियों से खुद को ढका और फिर खुद ही कैंची से उन्हें काट खुद को सामाजिक बंधनो से फ्री कर दिया.