20 September 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

डार्क ब्लू लिपस्ट‍िक, बैकलेस ड्रेस, उर्फी का जलवा

फैशन आयकॉन कहलाई जाने वाली उर्फी जावेद आज कुछ अलग ही अंदाज में सामने आईं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

व्हाइट कलर के बैकलेस आउटफिट में उर्फी ने फैन्स का दिल जीत लिया. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बैकलेस व्हाइट टॉप पर कमर की ओर कॉलर टाइप पट्टी थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

मिनी स्कर्ट की बेल्ट पर भी कुछ इसी तरह की पट्टी आई हुई थी.

सोर्स- इंस्टाग्राम

साइड से स्कर्ट ओपन थी, जिसे उर्फी ने दो डोरी से बांधा हुआ था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

सबसे अलग ती उर्फी की लिपस्टिक. यह डार्क नीले रंग की थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

उर्फी जावेद ब्लू फील कर रही थीं, इसलिए उन्होंने अपनी लिपस्टिक का रंग ऐसा रखा.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस आउटफिट के साथ उर्फी जावेद ने व्हाइट हाई हील्स पहनी थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अजीब बात यह थी कि हील्स के साथ एक्ट्रेस ने एंकल लेंथ व्हाइट जुराब भी पहनी थी.

सोर्स- इंस्टाग्राम

फैन्स उर्फी जावेद के इस अजीबो-गरीब लुक को देखकर हमेशा की तरह हैरान हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

खासकर एक्ट्रेस की नीली लिपस्टिक हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम