डार्क ब्लू लिपस्टिक, बैकलेस ड्रेस, उर्फी का जलवा
फैशन आयकॉन कहलाई जाने वाली उर्फी जावेद आज कुछ अलग ही अंदाज में सामने आईं.
व्हाइट कलर के बैकलेस आउटफिट में उर्फी ने फैन्स का दिल जीत लिया.
बैकलेस व्हाइट टॉप पर कमर की ओर कॉलर टाइप पट्टी थी.
मिनी स्कर्ट की बेल्ट पर भी कुछ इसी तरह की पट्टी आई हुई थी.
साइड से स्कर्ट ओपन थी, जिसे उर्फी ने दो डोरी से बांधा हुआ था.
सबसे अलग ती उर्फी की लिपस्टिक. यह डार्क नीले रंग की थी.
उर्फी जावेद ब्लू फील कर रही थीं, इसलिए उन्होंने अपनी लिपस्टिक का रंग ऐसा रखा.
इस आउटफिट के साथ उर्फी जावेद ने व्हाइट हाई हील्स पहनी थी.
अजीब बात यह थी कि हील्स के साथ एक्ट्रेस ने एंकल लेंथ व्हाइट जुराब भी पहनी थी.
फैन्स उर्फी जावेद के इस अजीबो-गरीब लुक को देखकर हमेशा की तरह हैरान हैं.
खासकर एक्ट्रेस की नीली लिपस्टिक हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.