12 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
नेट की बिकिनी पहनकर पहुंचीं उर्फी, ट्रोल्स बोले- लग रही हो 'मुर्गी'
एक बार फिर उर्फी जावेद अपना बेस्ट आउटफिट पहनकर पब्लिक में आ गई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बारी उर्फी ने ट्रांसपेरेंट नेट ब्रा, फिटेड स्कर्ट पहनी है. इसके साथ ब्लैक बिकिनी कैरी की है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
चेरी ऑन टॉप, उर्फी के मैचिंग ग्लव्ज और मुंह पर लगा मास्क था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस मास्क की खासियत यह थी कि यह एक पट्टी की मदद से गले तक जुड़ा था जो नेकलेस लुक दे रहा था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस आउटफिट के साथ उर्फी ने ब्लैक ब्लॉक हील्स पहनी थीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
मटकाते हुए उर्फी रेस्त्रां के अंदर जा रही थीं. साफ नजर आ रहा था कि इस ड्रेस में उनका चलना मुश्किल हो रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हर बार की तरह इस बार भी उर्फी ट्रोल्स के निशाने पर आईं. यूजर्स ने उन्हें 'काले पंख वाली मुर्गी' बताया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक यूजर का कहना था कि जो कपड़े पहने हैं, उसे मुंह पर लगाने की क्या जरूरत थी?
सोर्स- इंस्टाग्राम
वैसे आपको उर्फी का यह वेस्ट मटीरियल से बना आउटफिट कैसा लगा, हमें बताइएगा जरूर.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
बेटे की सुसाइड के बाद बर्बाद हुई जिंदगी, एक्टर का छलका दर्द, बोला- मैं तबाह...
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू