12 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
नेट की बिकिनी पहनकर पहुंचीं उर्फी, ट्रोल्स बोले- लग रही हो 'मुर्गी'
एक बार फिर उर्फी जावेद अपना बेस्ट आउटफिट पहनकर पब्लिक में आ गई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बारी उर्फी ने ट्रांसपेरेंट नेट ब्रा, फिटेड स्कर्ट पहनी है. इसके साथ ब्लैक बिकिनी कैरी की है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
चेरी ऑन टॉप, उर्फी के मैचिंग ग्लव्ज और मुंह पर लगा मास्क था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस मास्क की खासियत यह थी कि यह एक पट्टी की मदद से गले तक जुड़ा था जो नेकलेस लुक दे रहा था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस आउटफिट के साथ उर्फी ने ब्लैक ब्लॉक हील्स पहनी थीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
मटकाते हुए उर्फी रेस्त्रां के अंदर जा रही थीं. साफ नजर आ रहा था कि इस ड्रेस में उनका चलना मुश्किल हो रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हर बार की तरह इस बार भी उर्फी ट्रोल्स के निशाने पर आईं. यूजर्स ने उन्हें 'काले पंख वाली मुर्गी' बताया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक यूजर का कहना था कि जो कपड़े पहने हैं, उसे मुंह पर लगाने की क्या जरूरत थी?
सोर्स- इंस्टाग्राम
वैसे आपको उर्फी का यह वेस्ट मटीरियल से बना आउटफिट कैसा लगा, हमें बताइएगा जरूर.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...
'तारक मेहता' एक्टर ने देखी गरीबी, दुकान में कपड़े बेचने को हुआ था मजबूर, बोला- शर्मिंदगी...
पहले ही दिन Bigg Boss में हलचल, आपस में भिड़े घरवाले, कुनिका ने जमाया रौब-हीरोगिरी...
'24 साल के लड़के करते हैं प्रपोज', तलाकशुदा एक्ट्रेस की सलमान ने खोली पोल, बोलीं- बेटे की उम्र...