7 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
उर्फी ने पहनी ऐसी अजीब ड्रेस, देखकर यूजर्स बोले- चमगादड़ आउटफिट
अगर अभी तक आपको उर्फी जावेद के अजब-गजब कपड़ों की आदत नहीं हुई है, तो अब समय आ गया है, क्योंकि उनका स्टाइल अब सभी की समझ से परे जा चुका है.
उर्फी जावेद का अतरंगी अंदाज
उर्फी लंबे समय से अपने एक से बढ़कर एक अलग आउट्फिट से फैंस का दिल खुश करने में लगी थीं.
लेकिन अब उनका स्टाइल एकदम बदल गया है. पिछले काफी समय से उर्फी अजीब आउटफिट्स में नजर आ रही हैं.
सोमवार शाम उर्फी को अपनी बहन डॉली जावेद के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया.
यहां डॉली काफी क्यूट व्हाइट ड्रेस पहने और स्कार्फ लपेटे नजर आईं. वहीं उर्फी ने ब्लैक पैचवर्क वाली
ट्रांसपेरेंट
ड्रेस पहनी थी.
उर्फी का ये लुक देखकर यूजर्स बौखला गए हैं. कुछ का कहना है कि उर्फी 'एक लाइलाज बीमारी से ग्रस्त हैं'.
एक यूजर्स ने लिखा, 'ये क्या है चमगादड़ आउटफिट?' दूसरे ने लिखा, 'अब तो अल्फाज खत्म हो गए हैं.'
उर्फी जावेद ने अपने इस आउटफिट
के साथ बालों को बन में बांधा था. हेवी मेकअप के साथ उनकी बोल्ड लिपस्टिक अपनी ओर सभी का ध्यान खींच रही थी.
आपको उर्फी जावेद और डॉली जावेद में से किसका लुक अच्छा लगा?
ये भी देखें
टेढ़े-मेढ़े दांत-लंबे फ्रिजी बाल, 21 साल की ईशा का ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर हैरान फैन्स
घर में इस हाल में बैठी थीं खुशी कपूर, पैप्स ने जूम कर दिखाया अंदर का नजारा, भड़के लोग
दूसरी शादी के 5 महीने बाद पापा बनने वाला है एक्टर, प्रेग्नेंट है पत्नी? सामने आया सच
Top News: गोविंदा की भांजी ने की दोबारा शादी, करोड़ों के घर में देबीना का गृहप्रवेश