बिग बॉस ओटीटी से पॉपुलर हुईं उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक्स को लेकर हर दूसरे दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
उनके नए लुक्स और नए डिजाइंस सोशल मीडिया पर ट्रेन्ड होते रहते हैं.
एक बार फिर ब्लैक कट-आउट ड्रेस में उर्फी के स्टनिंग लुक्स वायरल हो रहे हैं, लेकिन इसके वायरल होने की वजह कुछ और भी है.
उर्फी ने अमेरिकन मॉडल और सोशलाइट केंडल जेनर को कॉपी किया है. जिस कट आउट ड्रेस में उर्फी नजर आई हैं, केंडल जेनर को भी हाल ही में इसी ड्रेस में देखा गया था.
उर्फी ने इस ड्रेस के साथ बन हेयरस्टाइल किया है. एक्सेसरी में उन्होंने मेटैलिक ईयरिंग्स पहने हैं.
हेवी आई मेकअप और न्यूड कलर लिपस्टिक में उर्फी का स्टाइल लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उर्फी को केंडल को कॉपी करने के लिए क्रिटिसाइज भी किया है.
एक यूजर ने लिखा- सोने की चम्मच और स्टील की चम्मच. एक यूजर ने तो उर्फी को कॉपी कैट कहा है.
उर्फी के लिए ट्रोल होना नई बात नहीं है. उन्हें पहले भी कई बार अपने रिवीलिंग कपड़ों के लिए ट्रोल किया जा चुका है.
उर्फी मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की स्लिप ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें कमर पर कॉलर कट के साथ स्लिट थी.
उर्फी की इस ड्रेस को देखकर यूजर्स भड़क उठे.
यूजर्स का कहना है कि ये कपड़ पहनती ही क्यों है यार. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उर्फी जावेद यूजर्स के निशाने पर आई हों.
इससे पहले भी वह अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. हालांकि, उर्फी को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में उर्फी ने कहा था कि अगर उन्हें पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वह एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जातीं.
उर्फी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लोग उनके बारे में बात करने की बजाय बस आउटफिट्स के बारे में ही बात करते हैं.
इन सब के बाद उर्फी मोजे से बनी ब्रा में नजर आईं.
उर्फी सिर पर दुपट्टा लिए बैकलेस गोल्डन ड्रेस में भी नजर आईं.
उर्फी एक होटल में ब्लू बैकलेस ड्रेस पहन बैठी नजर आईं, जिसमें उनकी पीठ पर कई निशान दिख रहे थे.
उर्फी ने यह फोटो शेयर कर लिखा कि वो इन्हें एडिट कर सकती थीं पर वह ऐसा करना नहीं चाहतीं.
उर्फी जावेद को ट्रोल करने वाले उनको हिजाब और नकाब देने की बात कर रहे थे.
उर्फी ने सोशल मीडिया पर इस ट्रोलिंग को अपने धर्म से जोड़ दिया था.
उर्फी ने लिखा- "मुझे ट्रोल और टारगेट सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मैं मुसलमान हूं?"
उर्फी ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा- मेरे कपड़ों से ज्यादा भी मैं कुछ हूं. क्यों लोग मेरे बारे में बात नहीं करते?
उर्फी के मुताबिक, ''चाहे मैं बिकिनी पहनूं या सलवार सूट, लोग घटिया कमेंट्स करते ही हैं. ''
उर्फी बोलीं, '' मैं लखनऊ में एक रूढ़िवादी परिवार से हूं. लेकिन तब भी हमारे यहां पर मेरे कपड़े कभी मुद्दा नहीं रहे.''
बिग बॉस ओटीटी से पहले हफ्ते में ही बाहर होने वाली उर्फी जावेद रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं.
उर्फी अपने कपड़ों को लेकर कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद उर्फी ने किया था.