उर्फी ने गले में लटकाई ऐसी चीज, लोग हैरान, बोले- समोसा क्यों बन गईं?
उफ्फ..अब उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन के बारे में क्या ही कहें? उर्फी ने एक बार फिर अपने लुक से तहलका मचा दिया है.
उर्फी ने अब गले में ट्रायंगल शेप का अतरंगी टॉप लटकाकर अपना नया लुक रिवील किया है.
उर्फी के गले में ट्रायंगल लटका देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.
कई लोग तो ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर उर्फी ने अपने गले में येलो कलर का जो ट्रायंगल लटकाया है, वो है क्या?
उर्फी का ये अतरंगी लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ रहा है.
एक यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा- समोसा बनकर क्यों बैठी हो आज?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- तकिए का कवर पहन लिया क्या?
उर्फी जावेद का नया लुक देखकर हमेशा की तरह फैंस दंग हो रहे हैं.
उर्फी के अतरंगी कपड़ों का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है. उर्फी के इस लुक के बारे में आपकी क्या राय है?