एक्ट्रेस का बेडरूम बना स्विमिंग पूल, मुंबई की बारिश से हुई परेशान, बोली- 12 बाल्टी...

19 June 2025

Credit: Urfi Javed

एक्ट्रेस उर्फी जावेद किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस बार घर लीक होने के चक्कर में वो परेशान हैं और ये बात एक्ट्रेस ने फैन्स संग शेयर भी की है. 

उर्फी के घर में भरा पानी

उर्फी ने बताया कि वो उनका बेडरूम, स्विमिंग पूल बन चुका है. कई लोग सफाई में लगे हैं, जिससे वो पानी को बाहर निकाल सकें. 

इससे पहले भी वो जिस घर में रहती थीं, वहां की छत भी बहुत लीक करती थी. 12 बाल्टी उन्होंने खरीदी थीं, जिसमें पानी इकट्ठा होता था. 

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- मुंबई की बारिश ने मेरे बेडरूम के स्विमिंग पूल बना डाला है. पर तब भी मैं कहूंगी कि पहले वाले घर से अच्छा तो ये घर है. 

मैं पहले 1BHK में रहती थी. 12 बाल्टी मैंने खरीदी थीं. और मैं उस घर में चेयर पर सोती थी. घर में केवल दो जगह ऐसी थीं, जहां से पानी लीक नहीं होता था. 

वो काफी पुरानी बिल्डिंग थी. ये अपार्टमेंट मैंने किराए पर लिया तो ये भी लीक करता है. मेरे बेडरूम में पानी भर गया है, जिसे ये लोग निकाल रहे हैं. 

बता दें कि उर्फी जावेद आजकल करण जौहर के रिएलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आ रही हैं. यूट्यूबर अपूर्वा संग इनकी तूतू-मैंमैं काफी वायरल हो रही है.