7 Sept 2022 (Image credit: Instagram/saniamirza)

उर्फी ने कपड़े से ढकी बॉडी, अतरंगी है बैकलेस ड्रेस

 उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने बोल्ड फैशन सेंस से फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है.

 उर्फी अब ग्रीन कलर की रिवीलिंग ड्रेस में नजर आईं. उर्फी की तस्वीरें वायरल हैं. 

नए लुक में उर्फी जावेद टॉपलेस नजर आ रही हैं. 

उर्फी ने मिनी स्कर्ट संग टॉप के बजाए दुपट्टे स्टाइल में मैचिंग फैब्रिक से बॉडी को कवर किया है. 

 उर्फी ने इस फैब्रिक से अपनी फ्रंट बॉडी को ढका है. सेम फैब्रिक को उन्होंने सिर पर भी पहना है. 

फ्रंट ओपन बैकलेस आउटफिट में उर्फी का ये लुक काफी बोल्ड है.

उर्फी ने बोल्ड ड्रेस संग डार्क शेड की लिपस्टिक लगाई है. ग्लोइंग मेकअप में उर्फी कहर ढा रही हैं. 

उर्फी ने अपने बोल्ड लुक से फैंस को दीवाना बना दिया है. आपकी क्या राय है एक्ट्रेस के लुक के बारे में?

मनोरंंजन की खबरें पढ़ें यहां...