बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने एयरपोर्ट लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
उर्फी ने ऑडिशन के दिनों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उर्फी ने बताया कि कैसे एक दोस्त के घर चेंज करना उन्हें मंहगा पड़ गया.
उर्फी ने बताया कि उन्हें कई बार चेंज करके दूसरे ऑडिशंस में जाना पड़ता था. ऐसे में वह आस-पास के रेस्त्रां के वॉशरूम में भी चली जाती थीं.
एक बार वह वॉशरूम में सलवार सूट पहनकर घुसीं और बाहर शॉर्ट ड्रेस में निकलीं तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए थे.
उर्फी ने आगे बताया, ''मैं कई बार अपने एक दोस्त के घर जाकर ड्रेस चेंज कर लिया करती थी. हालांकि इसपर भी बवाल हो गया.''
उर्फी के मुताबिक, ''जब मैं सलवार-कमीज में दोस्त के घर जाती और वेस्टर्न ड्रेस पहनकर निकलती थी तो पड़ोसियों को दिक्कत होने लगी.''
पड़ोसियों ने उर्फी के दोस्त की शिकायत मकान मालिक से कर दी. इस डर से उर्फी के दोस्त ने बाद में उन्हें फेवर करना बंद कर दिया था.
हाल ही में उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर एक और अलग लुक में देखा गया. उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं.
उर्फी इस बार एयरपोर्ट पर क्रॉप टॉप और पैंट्स पहने नजर आईं. उर्फी ने अपनी पैंट का बटन खुला छोड़ा हुआ था.
सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि उर्फी पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'यह कौन सा फैशन है कि जींस का बटन ही खुला है.'
Credit: viral bhayani
कुछ दिन पहले उर्फी को एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था.
वहीं बहुत सारे लोगों को उर्फी का ग्लैमरस अंदाज बेहद पसंद आया था.
उर्फी जावेद को ट्रोल करने वाले उनको हिजाब और नकाब देने की बात कर रहे थे.
उर्फी ने जैकेट और जींस पहनी थी. उर्फी की जैकेट फ्रंट से इतनी छोटी थी कि उनकी ब्रा दिख रही थी.
उर्फी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लोग बस उनके आउटफिट्स के बारे में ही बात करते हैं.
उर्फी के मुताबिक, ''चाहे मैं बिकिनी पहनूं या सलवार सूट, लोग घटिया कमेंट्स करते ही हैं. ''
उर्फी बोलीं, '' मैं लखनऊ में एक रूढ़िवादी परिवार से हूं. लेकिन तब भी हमारे यहां पर मेरे कपड़े कभी मुद्दा नहीं रहे.''
उर्फी अब ओटीटी शोज करने की इच्छुक हैं. उन्हें लगता है कि टीवी एक एक्टर को स्किल दिखाने का मौका नहीं देता.
बिग बॉस ओटीटी से पहले हफ्ते में ही बाहर होने वाली उर्फी जावेद रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं.
उर्फी अपने कपड़ों को लेकर कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद उर्फी ने किया था.
उर्फी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, वो लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं.