31 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

अरे ये क्या? उर्फी ने मांगी माफी, बदलेंगी स्टाइल, फैन्स हैरान!

उर्फी बदलेंगी स्टाइल

उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. पर इस बार अपने कपड़ों को लेकर नहीं, बल्कि माफी मांगने को लेकर.

दरअसल, हुआ यूं कि उर्फी जो भी पहनतीं, उसके लिए उन्हें ट्रोल किया जाता. 

अब उर्फी ने तय कर लिया है कि वह अपना स्टाइल बदलेंगी. इसके बारे में बताते हुए उर्फी ने ट्वीट किया है. 

उर्फी ने लिखा है कि मैं आप सभी से माफी चाहती हूं, जिनकी भी भावनाओं को अजीब कपड़े पहनकर मैंने ठेस पहुंचाई.

"आज से आप एक अलग उर्फी को देखेंगे. बदली हुई उर्फी को शायद."

"मैं अब अपने कपड़े और स्टाइलिंग बदलने वाली हूं. माफी चाहती हूं आप सभी से."

बता दें कि उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों को लेकर ही बज बनाया हुआ था.

हाल ही में करीना ने भी तो इनके कॉन्फिडेंस की तारीफ की थी, पर समझ नहीं आ रहा कि आखिर उर्फी को अचानक स्टाइल बदलने का जुनून कहां से चढ़ गया. 

अब उर्फी के फैन्स उनके बदले हुए स्टाइल को देखने के लिए बेताब हैं.