शिल्पा शेट्टी के पति संग पक रही उर्फी की खिचड़ी! अब तो मिल गया सबूत, आया ट्रेलर

13 अक्टूबर 2023

फोटो: @urf7i

फैशन क्वीन कहलाने वाली उर्फी जावेद ने अब मास्कमैन राज कुंद्रा संग हाथ मिला लिया है. अब दोनों की नई वीडियो सामने आई है.

उर्फी-राज दिखे साथ

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जेल जाने के बाद से मास्क लगाए शहरभर में घूमते नजर आते हैं. ऐसे में हाल ही में उनकी मुलाकात उर्फी जावेद से हुई थी.

इस दौरान राज ग्रे मास्क पहने थे और उर्फी ने लेदर आउटफिट के साथ काला चश्मा लगाया हुआ था. तब बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस संग पोज करने से मना कर दिया था. 

अब दोनों ने साथ वीडियो बनाया है. इसमें राज और उर्फी ब्लू कलर का ईवल आई मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. दोनों मास्कमैन के बारे में खबर पढ़ रहे हैं.

उर्फी, राज के पास अखबार लेकर जाती हैं तो वो अपना मास्क उतारकर उन्हें दे देते हैं और चले जाते हैं. इसके बाद उर्फी जावेद अपना भी मास्क निकाल देती हैं.

उर्फी जावेद ने वीडियो के कैप्शन में हिंट दिया है कि वो और राज कुंद्रा साथ में कुछ धमाल मचाने वाले हैं. उन्होंने लिखा, 'ये तो सिर्फ ट्रेलर है.'

इससे पहले उर्फी जावेद पिंक कलर के अजीब आउटफिट में नजर आई थीं. देखना होगा कि आगे वो क्या नया करती हैं.