बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं.
कुछ दिन पहले उर्फी को एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया.
वहीं बहुत सारे लोगों को उर्फी का ग्लैमरस अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
उर्फी को ट्रोल करने वाले उनको हिजाब और नकाब देने की बात कर रहे हैं.
उर्फी ने सोशल मीडिया पर इस ट्रोलिंग को अपने धर्म से जोड़ दिया है.
उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ट्रोल्स द्वारा बनाया गया एक पोस्टर शेयर किया है.
उर्फी ने लिखा- "मुझे ट्रोल और टारगेट सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मैं मुसलमान हूं?"
कुछ लोगों ने उन्हें जावेद अख्तर का नातिन बताया. जावेद की पत्नी शबाना ने इस अफवाह का खंडन किया है.
उर्फी ने भी कहा- ये काफी फनी है कि लोग मुझे जावेद अख्तर के साथ जोड़ रहे, क्योंकि मेरे नाम में जावेद आता है.
उर्फी ने जैकेट और जींस पहनी थी. उर्फी की जैकेट फ्रंट से इतनी छोटी थी कि उनकी ब्रा दिख रही थी.
ट्रोल्स ने एक्ट्रेस के लुक का काफी मजाक उड़ाया था. अब सभी हेटर्स को उर्फी ने जवाब दिया है.
उर्फी ने कहा कि अगर उन्हें पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वह एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जातीं.
उर्फी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लोग बस उनके आउटफिट्स के बारे में ही बात करते हैं.
उर्फी ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा- मेरे कपड़ों से ज्यादा भी मैं कुछ हूं. क्यों लोग मेरे बारे में बात नहीं करते?
उर्फी के मुताबिक, ''चाहे मैं बिकिनी पहनूं या सलवार सूट, लोग घटिया कमेंट्स करते ही हैं. ''
उर्फी बोलीं, '' मैं लखनऊ में एक रूढ़िवादी परिवार से हूं. लेकिन तब भी हमारे यहां पर मेरे कपड़े कभी मुद्दा नहीं रहे.''
उर्फी अब ओटीटी शोज करने की इच्छुक हैं. उन्हें लगता है कि टीवी एक एक्टर को स्किल दिखाने का मौका नहीं देता.
उर्फी को बिग बॉस ओटीटी में पहले हफ्ते ही बाहर होना पड़ा था. शो से निकलते वक्त उर्फी काफी दुखी थीं.
बिग बॉस ओटीटी से पहले हफ्ते में ही बाहर होने वाली उर्फी जावेद रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं.
उर्फी अपने कपड़ों को लेकर कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद उर्फी ने किया था.
उर्फी को ब्रा फ्लॉन्ट करता देख एक यूजर ने कहा, "नए कपड़े लेलो, कपड़े छोटे हो गए हैं, अंडरगारमेंट्स तक दिख रहे हैं."
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बाकी की शर्ट चूहा कुतर गया क्या?" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "कुछ तो शर्म करो."
उर्फी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, वो लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं.