अपने फैशन सेंस की वजह से लगातार ट्रोल हो रहीं उर्फी जावेद रुकने का नाम नहीं ले रहीं.
उर्फी हर रोज कुछ न कुछ ऐसा जरूर पहन रही हैं, जो उन्हें लाइमलाइट दिला रहा है.
इसी क्रम में उर्फी इस बार ग्रीन कलर के स्ट्रिंग ब्रा और खाकी ट्राउजर पहने नजर आईं.
उर्फी जावेद ने इस नए लिबास में पैपराजी के लिए एक से बढ़कर एक पोज दिए.
उर्फी ने पिंक लिपस्टिक लगाई है जबकि आंखों पर काजल और मस्कारा यूज किया है.
एक्ट्रेस ने कानों में ग्रीन और ब्राउन कलर के इयररिंग्स पहने हुए हैं.
उर्फी ने बालों को ऊंचे बन में बांधा है और आगे से दो लटों को घुमाया हुआ है.
पहले की तरह ही उर्फी के इस अंदाज पर बहुत सारे फैंस ने प्यार बरसाया है.
वहीं, कुछ फैंस अपनी आदत से बाज नहीं आए और उर्फी को ट्रोल करने लगे.
कई यूजर्स ने भद्दे कमेंट किए. एक ने तो उनकी ब्रा को पोछे का कपड़ा बता दिया.
हालांकि, उर्फी ने साफ कर दिया कि उन्हें लोगों की ट्रोलिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता है.
उर्फी ने लिखा, 'क्यों इस बात की परवाह करें कि कोई तुम्हें पसंद करता है या नहीं.'
उर्फी जावेद के फैंस अब दिल थामकर उनके नए अवतार का इंतजार कर रहे हैं.