एक्ट्रेस उर्फी जावेद अब किसी तरह के परिचय की मोहताज नहीं हैं.
अपने फैशन सेंस की वजह से वह अब रोजाना सुर्खियां बटोर रही हैं.
उर्फी के मशहूर होने की वजह एक्टिंग के बजाए अतरंगी कपड़े रहे हैं.
उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों की वजह से अक्सर ट्रोल होती रहती हैं.
उर्फी हाल ही में जिम के बाहर रिवीलिंग स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में दिखी थीं.
उनको इस लिबास में देखकर ट्रोल भड़क गए और आपत्तिजनक कमेंट किए.
उर्फी जावेद हाल ही में एक इवेंट में ब्लैक लेदर ड्रेस और हाई हील्स में पहुंची थीं.
वह हील्स पर बैलेंस करते दिखीं. ट्रोल्स ने उन्हें 'ओवरएक्टिंग की दुकान' बता दिया.
उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन दिया, 'मम्मी की रोटी गोल गोल गोल'
इसमें वो फोटोशूट के दौरान फर्श पर गोल-गोल घूमते और मस्ती करती दिखती हैं.
उर्फी के वीडियो पर फैंस ने फनी कमेंट किए. एक ने लिखा, 'किस ग्रह से आई है?'
उर्फी अपने लिबास में बेहद कॉन्फिडेंट दिखती हैं. वह ट्रोल्स की परवाह नहीं करतीं.