मिस्ट्री मैन की शादी तुड़वाकर चलाया अफेयर, उर्फी ने सीक्रेट रखा बॉयफ्रेंड, बनेंगी दुल्हन?

6 AUG 2025

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी जावेद की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है. वो रिलेशनशिप में हैं, तो क्या वो जल्द ही शादी करने वाली हैं? इसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया.

प्यार में हैं उर्फी

Photo: Instagram @urf7i

मैशेबल इंडिया से बातचीत में उर्फी ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताया. साथ ही जिक्र किया कि वो इतना लंबा है कि एक्ट्रेस को मैच करने के लिए लंबी हील्स पहननी पड़ती हैं

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी बोलीं- मेरा बॉयफ्रेंड 6 फीट 4 इंच का है. वो दिल्ली का है. वो बहुत, बहुत शर्मीला है. उसके इंस्टाग्राम पर एक भी पोस्ट नहीं है. 

Photo: Instagram @urf7i

उसकी डिजिटल पहचान लगभग कुछ भी नहीं है. हम हर हफ्ते मिलते हैं. उसकी लंबाई से मैच करने के लिए मुझे 8.6 इंच की हील्स पहनने पड़ते हैं. 

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी ने आगे बताया कि- हम कहीं अचानक मिल गए थे. हम दोनों एक ही जगह पर साथ में अचानक मौजूद थे. पहली मुलाकात बहुत ही अजीब थी. 

Photo: Instagram @urf7i

उसके मम्मी-पापा भी वहां थे. उसकी शादी की बात चल रही थी, जैसे अरेंज मैरिज में होता है. मैंने उसकी शादी तोड़ दी. हालांकि, वो शादी के लिए उस लड़की से मिला था, ऐसा नहीं कि कुछ फाइनल हो गया था.

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी ने साथ ही कहा कि हर हफ्ते वो शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दिल्ली जाकर अपने बॉयफ्रेंड से मिलती हैं और समय बिताती हैं.

Photo: Instagram @urf7i

अब उर्फी प्यार में हैं ये तो उन्होंने बता दिया लेकिन बॉयफ्रेंड की पहचान को अब भी सीक्रेट रखा है. वो कब उन्हें रिवील करती हैं फैंस अब इस इंतजार में हैं. 

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी इससे पहले एक्टर पारस कलनावत संग रिलेशनशिप में थीं. दोनों की मुलाकात 'मेरी दुर्गा' के सेट पर हुई थी. हालांकि थोड़े ही दिनों में इनका ब्रेकअप हो गया था, जिसे एक्ट्रेस बचपन की गलती बताती हैं.

Photo: Instagram @urf7i