टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली उर्फी को आज हर कोई जानता है.
उर्फी अपने बोल्ड फैशन, अतरंगी कपड़े और अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में रहती हैं.
भले ही उर्फी कई बार ट्रोल हुई हों, लेकिन ऐसे ही लाइमलाइट में आकर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है.
सोचने वाली बात ये है कि इतनी फैन फॉलोइंग होने के बाद भी उर्फी को कहीं काम क्यों नहीं मिल रहा है?
आइए जानते हैं उर्फी अपने बॉलीवुड करियर को लेकर क्या सोचती हैं.
टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में उर्फी ने कहा, मुझे फिल्में नहीं मिल रही हैं, लेकिन क्या मैं इस तरह से अटेंशन पाकर अपने लिए अच्छा नहीं कर रही हूं?
उर्फी ने कहा- 'बॉलीवुड मेरे बाप का नहीं है. मेरे लिए जल्दी फिल्में मिलना गलत होगा, बॉलीवुड में मुझे अभी 5 साल देने होंगे'.
उर्फी ने कॉन्फिडेंस से कहा कि हर कास्टिंग डायरेक्टर को पता है कि एक उर्फी जावेद भी हैं.
फैंस द्वारा की गईं वायरल वीडियो पर उर्फी ने कहा- 'कई बार तो मुझे बताया भी नहीं जाता की मेरी वीडियो बन रही है. आपको पहले मेरी परमिशन लेनी चाहिए'.
लेकिन उर्फी ने अपने नर्म स्वभाव को लेकर कहा कि 'यकीन मानिये मैं कभी किसी को सेल्फी के लिए मना नहीं करती'.