उर्फी ने साड़ी में किया  डांस, वीडियो वायरल

By: Pooja Saha Pic Credit: urf7i instagram 6th October 2021

उर्फी को अब तक वेस्टर्न ड्रेसेज में ही ज्यादातर देखा गया है. 

उर्फी  ट्रेडिशनल ड्रेसेज में भी काफी बोल्ड दिखती हैं.

उर्फी ने हाल ही में साड़ी पहने एक डांस वीडियो शेयर किया है.

साड़ी में डांस वीडियो शेयर कर उर्फी ने लिखा है कि वो बहुत ही शर्मिली डांसर हैं.

उर्फी के इस वीडियो पर क्यूट, एक्साइटिंग जैसे कई कमेंट्स आए हैं.

उर्फी को साड़ी पहनना बहुत पसंद है और इसे वो अलग-अलग तरीके से कैरी करती हैं.

उर्फी ने इस साड़ी के साथ का ब्लाउज खुद डिजाइन किया है.

इस साड़ी लुक में उर्फी अपना टैटू दिखाती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को शेयर कर उर्फी ने लिखा है कि उन्हें नहीं पता वो इतने सीरियस मूड में क्यो हैं, बस वीडियो शूट किया तो शेयर कर दिया.

उर्फी का साड़ी कैरी करने का अंदाज सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है.

उर्फी की इस स्माइलिंग वीडियो को काफी लाइक्स मिले.

साड़ी में उर्फी का बोल्ड लुक देखते ही बनता है. 

उर्फी की हर साड़ी लुक एक-दूसरे से अलग है.

उर्फी के फेशियल एक्स्प्रेशंस कमाल के लगते हैं.

साड़ी ड्रेप का यह स्टाइल भी उर्फी के फैंस को पसंद आया!

उर्फी में साड़ी में बहुत ही कम्फर्टेबल रहती हैं. 

ट्रेडिशनल आउटफिट में उर्फी के बोल्ड लुक की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...