कपिल शर्मा की 'बुआ' कहां गायब हैं? कॉमेडी शो छोड़कर भी कमा रहीं करोड़ों!

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा की पिंकी बुआ यानी उपासना सिंह को भला कौन नहीं जानता. कॉमेडी शो चाहे वो छोड़ चुकी हैं. पर इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

फिल्मों में एक्टिव हैं उपासना 

29 जून को उपासना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. बचपन से वो काम कर रही हैं. कभी कॉमेडी कर हंसाती हैं तो कभी अदाकारी से लोगों के होश उड़ाती हैं.

फैंस उन्हें कपिल शर्मा शो में मिस करते हैं. लेकिन उपासना वर्कफ्रंट पर करोड़ों कमा रही हैं. उनके हर साल प्रोजेक्ट रिलीज हो रहे हैं.

हिंदी-पंजाबी सिनेमा में वो एक्टिव हैं. सोन परी में काली परी के रोल में पसंद की गईं. पर उन्हें पॉपुलैरिटी द कपिल शर्मा शो से मिली.

वो पंजाबी, भोजपुरी, राजस्थानी, गुजराती सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. 7 साल की उम्र में स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर प्रोग्राम किया करती थीं.

फिल्म 'बाई चली सासरे' से डेब्यू किया. वे जुदाई, लोफर, जुड़वा 2, हलचल जैसी मूवी में दिखी हैं. TV पर उन्होंने मायका, दिल मिल गए, संतोषी मां में काम किया है.

पर्सनल लाइफ में 2009 में उनकी एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी हुई थी. दोनों ने ए दिले नादान शो में साथ काम किया था. सेट पर दोनों को प्यार हुआ फिर शादी की.

एक वक्त कपल की शादीशुदा लाइफ में खटपट की खबरें थीं. यहां तक कहा गया कि एक्ट्रेस पति से तलाक लेना चाहती हैं.

तलाक की अर्जी डालने के बाद दोनों ने समझौता किया. एक इंटरव्यू में उनके पति ने बताया था उनके बीच दूरियां आ गई थीं. 

उनका कहना था, बाहरी लोगों ने भी उनके बीच टेंशन पैदा की थी. गलतफहमियों की वजह से उनके बीच तनाव बढ़ता चला गया था.

शादी को एक मौका देने का उनका ये फैसला रंग लाया, दोनों आज भी साथ हैं. कपल का एक बेटा है जिसका नाम नानक है.