कहां गायब हैं कपिल की 'बुआजी', कॉमेडी छोड़ कमा रहीं करोड़ों, करेंगी शो में वापसी?

27 April 2024

फोटो- उपासना सिंह

कपिल के शो में 'बुआ जी' का रोल कर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं उपासना सिंह काफी समय से टीवी से गायब नजर आ रही हैं.

'बुआजी' करना चाहती हैं वापसी

इन्होंने अपनी एक्सेप्शनल कॉमेडी स्किल्स से दर्शकों का दिल जीता है. पर अब उपासना स्क्रीन से गायब दिख रही हैं. उपासना को आखिरी बार 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में देखा गया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो उपासना शायद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कमबैक कर सकती हैं, जिस तरह सुनील ग्रोवर ने किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि अगर रोल अच्छा मिला तो वो जरूर इस बारे में सोचेंगी. 

बता दें कि उपासना आजकल अपने प्रोडक्शन हाउस के काम पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. पंजाबी इंडस्ट्री में ये काम कर रही हैं. 

करोड़ों रुपये भी ये कमा लेती हैं. टीवी से फिल्ममेकिंग की दुनिया में उपासना ने अपना फोकस शिफ्ट किया है. ई-टाइम्स संग बातचीत में उपासना ने कहा कि कपिल के नए शो में मैं काम करने को रेडी हूं.

"मैंने कपिल का शो इसलिए छोड़ा था, क्योंकि मेरे किरदार में मैं कुछ भी नया नहीं कर पा रही थी. मैं थिएटर से आती हूं और अलग-अलग तरह के रोल अदा करना मुझे पसंद है."

"कपिल के साथ अभी भी मेरी दोस्ती कायम है. साल 2022 में मैंने एक पंजाबी फिल्म के लिए वॉइस ओवर किया है, जिसमें मुझे मजा आया. उसे मैंने प्रोड्यूस भी किया था."