शादी के 10 साल बाद प्रेग्नेंट हुई RRR एक्टर की वाइफ, क्यों किए थे एग्स फ्रीज?

14 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

RRR एक्टर राम चरण और उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. उपासना प्रेग्नेंट हैं और अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं.

प्रेग्नेंट हैं राम की वाइफ उपासना

राम और उपासना की शादी 2012 में हुई थी. दोनों ने शादी की शुरुआत में ही एग्स फ्रीज करने का फैसला लिया था. इस बारे में अब उपासना ने बात की है. 

उपासना कहती हैं, 'राम और मैंने शादी के शुरुआती दिनों में फैसला कर लिया था कि हम एग्स फ्रीज करेंगे. ये हमने बहुत-सी चीजों को सोचकर किया था.'

'उस समय हमें अपने करियर पर फोकस करना था. आज हम दोनों अपनी कमाई के हिसाब से एक बच्चा अफोर्ड कर सकते हैं. अपने बच्चे को अच्छी जिंदगी दे सकते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'लोग कहेंगे कि हमें जायदाद में बहुत कुछ मिल रहा है. लेकिन अंत में हम अपने बच्चे के लिए क्या बचाकर रखते हैं उससे फर्क पड़ता है.'

उपासना कहती हैं, 'हमने अपने विचारों के बीच में किसी को नहीं आने दिया और अपने रिश्ते में इसी चीज की मैं सबसे ज्यादा इज्जत करती हूं.'

इससे पहले एक इंटरव्यू में उपासना कामिनेनी ने कहा था, 'मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं कि मैंने तब मां बनने का फैसला किया जब मैं चाहती थी, ना कि तब जब समाज चाहता था.'

'हमारी शादी के 10 साल बाद हमने बच्चा करना का सोचा और मुझे लगता है कि ये बेस्ट समय है, क्योंकि हमारे करियर बहुत अच्छे चल रहे हैं.'

राम चरण साउथ के सुपरस्टार हैं तो उपासना पेशे से एंटरप्रेन्योर हैं. हाल ही में उनका बेबी शावर हुआ था, जिसमें कई स्टार्स पहुंचे थे.