मैरिड लाइफ में आई दिक्कतें, टूटने को था रिश्ता, सुपरस्टार की पत्नी ने कहा- वो अब मेरी...

7 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

साउथ के सुपरस्टार राम चरण की पत्नी और करोड़पति बिजनेसवुमन उपासना कमिनेनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी को 12 साल हो चुके हैं.

उपासना का खुलासा

शादी होने के बाद उपासना और राम चरण की लाइफ में कई दिक्कतें आईं. दोनों ने रिश्ता खत्म करने का भी सोचा, लेकिन फिर साथ मिलकर इस रिश्ते को बनाया और निभाया भी. 

उपासना ने कहा- मेरे लिए किसी स्टार से शादी करना काफी मुश्किल रहा, क्योंकि मुझे उनके तौर-तरीकों के बारे में पता नहीं था. मैं बहुत अलग दुनिया से आती हूं. 

"पर आज के समय में मैं उनकी परछाई हूं, इस बात पर मैं गर्व महसूस करती हूं. राम के अंदर इतनी सारी खूबसूरत चीजें हैं, जिन्हें मैं आज भी पहचान रही हूं."

"मुझे राम बहुत सपोर्ट करते हैं और मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात भी है. कई बार आप जीवन में इतनी सारी खराब चीजों से गुजर रहे होते हैं तो आपको वो एक इंसान चाहिए होता है जिससे आप सपोर्ट की उम्मीद करते हैं."

"वो राम चरण के अंदर मुझे दिखाई देती है. मैं जब भी परेशान होती हूं वो मुझे सपोर्ट करते हैं और मेरे पास सिर रखने के लिए एक कंधा है."

"मैं और राम, हम दोनों ही पेरेंट्हुड पीरियड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. मैं फुल टाइम मदर हूं. हालांकि, काम पर मैं आजकल थोड़ा कम ही ध्यान दे पा रही हूं."