उर्फी जावेद ने पेटीकोट से बनाई स्कर्ट
उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. बिकिनी से वेस्टर्न ड्रेस और साड़ी तक हर लुक में वह कमाल लगती हैं.
उर्फी को अलग-अलग आउटफिट को पहनने के साथ उन्हें स्टाइल और डिजाइन करना भी अच्छे से आता है.
अब उर्फी को एक मुंबई के एक इवेंट में देखा गया. उन्होंने ब्लैक ब्रालेट के साथ शियर साड़ी पहनी थी.
उर्फी को इसके बाद दोस्त की पार्टी में जाना था. फिर क्या था उन्होंने अपनी साड़ी हटाई और पेटीकोट को स्कर्ट में बदल दिया.
उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसी में उन्होंने अपनी स्कर्ट फ्लॉन्ट की.
वैसे उर्फी का यह लुक हर तरफ वायरल हो चुका है. इवेंट में उर्फी की खूब तारीफें भी हुईं, जिनसे वह बेहद खुश हो गई थीं.
उर्फी जावेद इससे पहले भी अपने एक आउटफिट को दूसरे में तब्दील कर चुकी हैं. पहले उन्होंने साड़ी से ड्रेस बनाई थी.
उर्फी को बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. उन्होंने कई फेमस टीवी सीरियलों में भी काम किया हुआ है.