फैशन डीवा उर्फी जावेद की तरह उनकी बहन भी स्टाइल स्टेटमेंट में किसी से कम नहीं हैं.
उर्फी की बहन डॉली जावेद भी अपने बोल्ड लुक्स से फैंस को क्रेजी कर रही हैं.
उर्फी की बहन डॉली ने अब फ्रंट ओपन शॉर्ट ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
बैकलेस-कटआउट फ्रंट ओपन ड्रेस में डॉली अपने सिजलिंग लुक से कहर ढा रही हैं.
डॉली जावेद ने अपने सिजलिंग लुक को ग्लोइंग मेकअप और हेयर बन बनाकर कंप्लीट किया.
उर्फी की तरह उनकी बहन भी काफी बोल्ड हैं.
डॉली का सोशल मीडिया हैंडल उनकी सेंशुअस तस्वीरों से भरा हुआ है.
हर तस्वीर में डॉली अपने लुक से कहर बरपा रही हैं. आपको कैसी लगीं उर्फी की बहन?