25 August, 2022 (Photos: Yogen Shah)

उर्फी की बोल्ड ड्रेस, ट्रोल्स बोले- कतरन से बनी?

उर्फी जावेद ने फिर कहर बरपाया. वे बोल्ड शिमरी सीक्वेन शॉर्ट ड्रेस में दिखीं. 

उर्फी  स्टनिंग लग रही थीं. उनका बोल्ड लुक पसंद किया जा रहा है. 

ये ड्रेस काफी रिवीलिंग थी. उर्फी जावेद के कर्व्स फ्लॉन्ट हो रहे थे. 

ड्रेस का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा इसका सेमी सी-थ्रू होना. ड्रेस मिडरिफ से वेस्ट एरिया तक सी-थ्रू थी.

शिमरी ड्रेस को उर्फी ने ग्लोइंग मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक, स्लीक हेयरबन, हाई हील्स के साथ कैरी किया. 

उर्फी के लुक की जहां तारीफ हो रही है. वहीं कुछ लोग उन्हें रिवीलिंग कपड़े पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं.

यूजर्स का मानना है उर्फी ने ज्यादा ही रिवील कर दिया. ड्रेस को कतरन की बनी हुई बता रहे.

एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा- उर्फी की ड्रेस ने लड़कों की भावनाएं आहत कर दी हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More