उर्फी की ड्रेस, छूने से कट जाएगा हाथ
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अतरंगी अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
कभी जंजीरें तो कभी सेफ्टी पिन से ड्रेस बनाकर पहन लेती हैं.
उर्फी जावेद का नया आउटफिट देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
इस बार उर्फी जावेद ने रेजर ब्लैड से ड्रेस बना डाली है.
उर्फी जावेद के डेडीकेशन को देखकर आप पहले तो डरेंगे फिर कहेंगे वाह.
रेजर से बनी ड्रेस पहनने का डेयरिंग एटीट्यूड सिर्फ उर्फी जावेद ही दिखा सकती हैं.
इस ड्रेस में उर्फी अपना स्वैग दिखाती नजर आई हैं.
वैसे हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी अपनी इस ड्रेस के लिए ट्रोल हुई हैं.