खतरनाक है उर्फी जावेद का फैशन
उर्फी जावेद के बोल्ड और अतरंगी फैशन के फैन्स दीवाने हैं.
स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में उर्फी जावेद का किसी से कोई कंपेरिजन नहीं है.
उर्फी अब अपने फैशन के साथ पहले से भी ज्यादा एक्स्पेरिमेंट करने लगी हैं.
उर्फी जावेद ने पिंक डोरी ब्रा में नया लुक शेयर किया है जो काफी रिस्की दिख रहा है.
उर्फी जावेद इन दिनों किसी रिजॉर्ट में छुट्टियां मना रही हैं.
उर्फी न्यू फैशनिस्टा हैं. रणवीर सिंह ने भी उन्हें 'फैशन आयकॉन' कह दिया अब तो.
उर्फी जावेद अपने हर लुक से फैन्स को सरप्राइज कर देती हैं.
कभी फूलों से तो कभी कैंडी फ्लॉस से उर्फी ड्रेस बना लेती हैं.
कभी कपड़े सुखाने वाली रस्सी से तो कभी बोरी से उर्फी अपना फैशन स्टेटमेंट कायम रखती हैं.
मेकअप उर्फी खुद करती हैं. ड्रेस का आइडिया भी लगभग उन्हीं का रहता है.
फैन्स के बीच आजकल उर्फी अपने फैशन से ही लाइमलाइट बटोर रही हैं.