uorfi 8

उर्फी से कम ग्लैमरस नहीं बहनें, कोई बिजनेसवुमन तो कोई इंफ्लुएंसर, क्या करती हैं मां?

AT SVG latest 1

23 Aug 2024

Credit: Instagram

uorfi 5

ग्लैमरस क्वीन उर्फी जावेद की सीरीज 'फॉलो कर लो यार' की काफी चर्चा है. बीती रात इसकी स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग पहुंची थीं.

क्या करती हैं उर्फी की बहनें?

uorfi 4

उर्फी की पॉपुलैरिटी की वजह से उनकी फैमिली को भी लाइमलाइट मिली है. एक्ट्रेस की बहनें भी बला सी खूबसूरत हैं. इंटरटनेट पर छाई रहती हैं.

uorfi 10

लेकिन क्या आप जानते हैं उर्फी की कितनी बहनें हैं. वो क्या करती हैं. एक्ट्रेस की मां कौन हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं.

uorfi 3

उर्फी की 3 बहनें और एक भाई है. सभी मिलकर एक साथ रहते हैं. एक्ट्रेस की तरह उनकी बहनें और मां भी स्टाइलिश हैं.

uorfi 2

उनकी सबसे बड़ी बहन का नाम उरूसा जावेद है. वो पेशे से बिजनेसवुमन हैं. उरूसा डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में वर्क करती हैं.

uorfi 12

उरूसा यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. फैशन, मेकअप और स्टाइल के सामले में वो भी कम नहीं हैं. उन्हें डांस का बेहद शौक है.

uorfi 15

उर्फी की एक और बहन है जिसका नाम अस्फी है. वो इंफ्लुएंसर हैं. अपने क्यूट लुक्स और फैशन की वजह से छाई रहती हैं.

uorfi 6

तीसरी बहन का नाम डॉली जावेद है. पेशे से वो भी इंफ्लुएंसर हैं. डॉली की इंस्टा पर ग्लैमरस और दिलकश अदाएं आप देख सकते हैं.

uorfi 7

इन चारों बहनों का एक लाडला भाई है. जिसका नाम सलीम है. उर्फी और उनकी बहनें अक्सर भाई संग फोटो शेयर करती हैं.

uorfi 11

उर्फी की मां ने अकेले पांचों बच्चों को पाला है. सालों पहले वो पति से अलग हो गई थीं. लुक्स में वो बेटियों को मात देती हैं.

उनकी मां ने पहले कुकिंग चैनल चलाती थीं. लेकिन अब वो बेटियां संग रील्स बनाती हैं. मां-बेटियां फैशन गोल्स देती हैं.

uorfi 1

uorfi 1