26 AUG
Credit: Social Media
फैशन क्वीन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के साथ अपनी कंट्रोवर्सी के लिए भी जानी जाती हैं. कई लोग ये जानने के लिए बेकरार थे कि आखिर उर्फी असल जिंदगी में कैसे रहती हैं.
लेकिन अब उर्फी के साथ उनके परिवार को भी करीब से जानने का मौका मिल गया है. कंट्रोवर्शियल क्वीन उर्फी जावेद की लाइफ पर बेस्ड सीरीज 'फॉलो करलो यार' में उनकी जिंदगी के हर एक पहलू को दिखाया जा रहा है.
सीरीज में उर्फी जावेद ने अपनी बड़ी बहन उरुसा के दो एक्स बॉयफ्रेंड से भी मिलाया. उरुसा के दोनों बॉयफ्रेंड ब्रेकअप के सालों बाद भी उर्फी के परिवार के काफी क्लोज हैं.
सीरीज में उर्फी की बड़ी बहन उरुसा ने शादी और बच्चों को लेकर भी एक शॉकिंग खुलासा किया.
शादी के सवाल पर उरुसा ने कहा कि वो शादी में यकीन नहीं रखती हैं. अगर शादी नहीं भी हुई तो वो सीधा बच्चा पैदा करेंगी.
उरुसा ने कहा कि उन्हें अब शादी नहीं चाहिए, उन्हें बस बच्चा चाहिए. उरुसा बोलीं- मुझे पति और उसका बैगेज नहीं चाहिए. ऐसा नहीं है जिंदगी में कोई लव इंटरेस्ट नहीं रहेगा, जब होगा तब देख लेंगे.
उरुसा की बात पर छोटी बहन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वो बिना शादी के कैसे बच्चा करेंगी. अगर इतना है तो एडोप्ट कर लें.
लेकिन उरुसा ने कहा कि उन्हें बच्चा एडोप्ट नहीं करना, क्योंकि दूसरों का बच्चा पालना बहुत जिम्मेदारी का काम है. वो अपना बच्चा पैदा करना चाहती हैं.
असफी ने बड़ी बहन उरुसा से कहा कि नाजायज बच्चे को समाज में कोई स्वीकारता नहीं है. लेकिन असफी की बात काटते हुए उरुसा ने चिल्लाते हुए कहा कि नाजायज बोलना बहुत गलत है.
उरुसा ने कहा कि जब वो लोग भूखे थे तब समाज ने आकर खाना नहीं खिलाया था इसलिए उन्हें समाज या किसी दूसरे से फर्क नहीं पड़ता. बिना शादी के बच्चा पैदा करना उनकी ख्वाहिश है.
वहीं, उर्फी ने अपनी मां के तलाक पर भी बात की. उर्फी ने बताया कि उनकी मां का सालों पहले तलाक हो चुका है, लेकिन लीगली डॉक्यूमेंट्स पर तलाक का प्रूफ नहीं है.
ऐसे में उर्फी अपनी मां को लीगली तलाक दिलाकर उन्हें उस शादी से पूरी तरह आजाद करना चाहती हैं.
उर्फी ने कहा कि उनकी मां को भी जिंदगी जीने का पूरा हक है. लीगली तलाक के बाद वो लाइफ में आगे बढ़ सकती हैं. अगर चाहें तो किसी को डेट कर सकती हैं.