फूला चेहरा-सूजे होंठ, बिगड़ा एक्ट्रेस का चेहरा, बोलना हुआ मुश्किल, बोली- मेरे बॉयफ्रेंड ने...

23 July 2025

Photo: Instagram @urf7i

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद दर्द में हैं. बीते दिनों उन्होंने लिप फिलर्स हटाए थे. इसके बाद से उनका बुरा हाल है.

उर्फी का सूजा चेहरा

Photo: Instagram @urf7i

एक्ट्रेस का चेहरा और होंठ बुरी तरह सूज गया है. उर्फी ने नया वीडियो शेयर किया है जिसे देख यूजर्स शॉक्ड हैं. उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.

Photo: Instagram @urf7i

उनका मुंह इतनी बुरी तरह सूजा हुआ है कि वो बोल तक नहीं पा रही हैं. एक्ट्रेस का ये हाल देख यूजर्स को चिंता सता रही है.

Photo: Instagram @urf7i

कैप्शन में उर्फी ने लिखा- मेरा बॉयफ्रेंड मुझे कहता है कि मैं बात बात पर मुंह फुला लेती हूं. यूजर्स ने उनके हौसले को सलाम किया है.

Photo: Instagram @urf7i

सेलेब्स और फैंस ने उर्फी के कॉन्फिडेंस की तारीफ की है. एक्ट्रेस को अपना ध्यान रखने को कहा है. उन्हें हिम्मत रखने को कहा है.

Photo: Instagram @urf7i

यूजर्स का कहना है लिप फिलर्स लगाने और हटाने का खुलासा करना बड़ा फैसला है. सूजा हुआ चेहरा दुनिया को रिवील करना गट्स की बात है.

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी ने पुरानी पोस्ट में बताया था कि 18 साल की उम्र में उन्होंने लिप फिलर्स लिए थे. लेकिन कुछ समय के लिए वो इसे निकलवा रही हैं.

Photo: Instagram @urf7i

एक्ट्रेस के मुताबिक, उनके लिप फिलर्स डॉक्टर की गलती की वजह से सही से नहीं लगे थे. इसलिए उन्होंने इसे निकलवाने का फैसला लिया है.

Photo: Instagram @urf7i