फैशनिस्टा उर्फी जावेद बचपन में काफी क्यूट और मासूम दिखती थीं.
उर्फी की बड़ी आंखें, कोमल से होंठ और उनकी प्यारी सी मुस्कान, आपको उनका दीवाना बना देगी.
उर्फी जावेद के बचपन की क्यूट तस्वीरों को मिस करना बड़ी भूल होगी.
तस्वीरों में फ्रॉक पहने लिटिल उर्फी जावेद एक दम परी लग रही हैं.
नन्ही उर्फी को देखकर ही पता चल रहा है कि वो बचपन में काफी शरारती और खुशमिज़ाज थीं.
बचपन में उर्फी हैं ही इतनी क्यूट कि किसी को भी उनसे प्यार हो सकता है.
उर्फी की बचपन की तस्वीरों ने वाकई में हमारा दिल जीत लिया है.
फैंस उर्फी जावेद की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं. आपको कैसी लगी नन्ही उर्फी?