बोल्ड कटआउट ड्रेस में उर्फी, नहीं हटेंगी नजरें
उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने सुपर ग्लैमरस लुक से कहर बरपाया है.
उर्फी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की पार्टी में पहुंचीं और अपने स्टनिंग लुक से लाइमलाइट लूट ली.
उर्फी ने पार्टी के लिए ब्लू और सिल्वर कटआउट ड्रेस पहनी. जो कि काफी रिवीलिंग थी.
इस फुल स्लीवज ड्रेस का फ्रंट साइड काफी बोल्ड था. फ्रंट से इसे कटआउट लुक दिया गया.
ब्लू कलर की इस ड्रेस में फ्रंट, लोअर बैक और स्लीवज पर मिरर वर्क था, जिसने इसे शिमरी लुक दिया और पार्टी परफेक्ट बताया.
उर्फी जावेद ने अपने इस ग्लैम लुक को ग्लोइंग मेकअप, ग्लॉसी लिप्स, बोल्ड आईज के साथ कंप्लीट किया.
उर्फी का हेयरस्टाइल तो माशाअल्लाह... उर्फी ने स्लीक हेयरबन बनाया था. फ्रंट हेयर्स को लाइट कर्ल कर रेट्रो टच दिया.
इस ग्लैमरस आउटफिट को उर्फी जावेद ने सिल्वर कलर की हाई हील्स के साथ कैरी किया.
Urfi Javed video