(फोटोज क्रेडिट:अशोक शर्मा) 9 Feb, 2023

रॉयल अंदाज में हुआ स्मृति ईरानी की बेटी का संगीत, सामने आईं इनसाइड फोटोज

शाही अंदाज में हुआ शनेल का संगीत

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. जोधपुर के खींवसर फोर्ट में शनेल और अर्जुन भल्ला की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

शनेल और अर्जुन भल्ला के संगीत की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. 8 फरवरी को खींवसर फोर्ट में धूमधाम से शनेल का संगीत हुआ.

स्मृति ईरानी की बेटी बड़ी शनेल के संगीत पर खींवसर फोर्ट लाइट्स से जगमगाता नजर आया. 

गार्डन एरिया को फूलों से सजाया गया था, जो कि देखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत दिखाई दिया.


इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मेहमानों के लिए खूबसूरत आउटडोर सिटिंग बनाई गई है, जहां सभी को एंजॉय करते देखा जा सकता है.


एक तस्वीर में पेड़ के नीचे होने वाले दूल्हा-दुल्हन यानी शनेल और अर्जुन भल्ला खड़े दिखाई दिए. पेडों को लाइट्स से डेकोर किया गया था. ये नजारा इतना अद्भुत है कि देखने वाले का मन खुश हो जाएगा. 


संगीत के मौके पर शनेल ने गोल्डन और पिंक कलर का लहंगा पहना था. वहीं अर्जुन भल्ला कुर्ता पायजामा में बेहद हैंडसम दिखे. तस्वीर धुंधली मगर दिल जीत लेने वाली है. 

संगीत के मौके पर मेहमानों के लिए सेल्फी पॉइंट भी था, जहां पर शनेल और अर्जुन के नाम का बड़ा बोर्ड लगा नजर आया. 

 केंद्रीय मंत्री की बेटी का संगीत बेहद रॉयल और बेहतरीन अंदाज में सेलिब्रेट किया गया.

 शनेल और अर्जुन भल्ला को नए सफर की ढेर सारी बधाई.