माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स इन दिनों भारत दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी से मुलाकात की.
बिल गेट्स से मिलकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें खिचड़ी में तड़का लगाना सिखाया.
सोशल मीडिया पर बिल गेट्स और स्मृति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक को खिचड़ी बनाना सिखा रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मृति ईरानी सीरियस होकर बिल गेट्स को खिचड़ी में तड़का लगाना बता रही हैं. वो भी फोकस होकर कुकिंग सीख रहे हैं.
स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स संग वीडियो शेयर करते हुए लिखा, भारत के सुपर फूड और इसके पोषण तत्व को पहचाना, जब बिल गेट्स ने श्री अन्न खिचड़ी को तड़का लगाया.
स्मृति ईरानी और बिल गेट्स का वीडियो हर किसी को इंप्रेस कर गया.
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री को साथ में कुकिंग करता देखकर सभी का दिल खुशी से गदगद हो चुका है.
बिल गेट्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हिंदुस्तान डेटा और निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने के साथ पोषण 2.0 के जरिए महिलाओं-बच्चों के लिए स्वस्थ भविष्य की दिशा में मजबूती से काम कर रहा है.
उम्मीद है कि बिल गेट्स इस तरह के भारत दौरे बार-बार करते रहेंगे.