'पैर पकड़ती हूं-हाथ जोड़ती हूं, मुझे काम दे दो', कपिल के आगे गिड़गिड़ाईं बॉबी, कहा था- मैं बेरोजगार...

9 July 2025

PC: Bobby Darling Instagram

बॉबी डार्लिंग किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने 'क्या कूल हैं हम', 'पेज 3' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में काम किया है. 

बॉबी का छलका दर्द

लेकिन बॉबी डार्लिंग लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दीं. उनके पास कोई काम नहीं है. लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. 

सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में बॉबी ने कहा कि उन्होंने कपिल शर्मा से काम मांगा, उनके आगे हाथ जोड़े लेकिन कपिल ने भी उन्हें काम नहीं दिया.

दर्द बयां करते हुए बॉबी डार्लिंग बोलीं- कपिल को मैंने बहुत बार अप्रोच किया है. कपिल जब स्ट्रगल कर रहा था, तब वो मेरा नाम लेकर जोक्स क्रैक करता था.

'कपिल मेरे ऊपर इतने ज्यादा पंचेस बनाता था. मेरी मरी हुई मां की कसम...कपिल के सबसे ज्यादा पंचेस मेरे ऊपर ही होते थे और आज मुझे ही काम नहीं देता वो.'

'कपिल पूरी दुनिया को काम देता है, मगर बॉबी डार्लिंग को काम नहीं देता. पता नहीं क्यों?' इसपर बॉबी डार्लिंग से पूछा गया कि क्या उन्होंने कपिल को काम के लिए मैसेज किया था?

इसपर बॉबी डार्लिंग ने कहा- मैंने उन्हें मैसेज किया. मैंने उन्हें बोला- कपिल मैं आपके पैर छूती हूं...आपके हाथ जोड़ती हूं. मेरे पास काम नहीं हैं. मैं जॉबलेस हूं. 

'मेरे खाने के भी वांदे हो रहे हैं. प्लीज मुझे काम दे दो. कोई भी कैरेक्टर...भले ही छोटा कैरेक्टर हो. कृष्णा जैसा रोल मत दो...कोई भी छोटा कैरेक्टर दे दो...मैं कर लूंगी.'