9 May 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस 15 में नजर आए उमर रियाज बीती रात जम्मू में हुए पाकिस्तानी ड्रोन हमले से दुखी हैं. वो जम्मू के रहने वाले हैं.
उमर ने इंस्टा स्टोरी पर जम्मू पर पाकिस्तान की तरफ से हुए ड्रोन अटैक का वीडियो शेयर कर सैड इमोजी बनाया है.
दूसरी पोस्ट में जम्मू की एक इमारत से निकलते धुएं का वीडियो शेयर कर वो लिखते हैं- मेरा शहर जल रहा है.
भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग को लेकर अपनी फीलिंग का इजहार करते हुए उमर ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.
वो कहते हैं- न्यूजएंकर्स और युद्ध-प्रेमी अपने एसी स्टूडियो और मल्टी करोड़ी मेट्रो फ्लैट बैठकर वॉर का ऐलान कर रहे हैं.
ये कुछ ऐसा है जैसे प्राइम टाइम एंटरटेनमेंट. लेकिन हम जम्मू में रहने वाले लोगों के लिए ये बुरे सपने जैसा है.
ड्रोन्स का हमला, ब्लास्ट की गूंज, लोगों का पैनिक की वजह से सड़कों पर इकट्ठा होना... ये देशभक्ति नहीं है. ये अफरा-तफरी और दहशत है.
उमर रियाज का कहना है ये जम्मू कश्मीर में रहने वाले लोगों की जान के बारे में है. जो कि दांव पर लगी हुई है.
उमर रियाज की फैमिली जम्मू में रहती है. वो घाटी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. उमर बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज के बड़े भाई हैं.