कभी बॉलीवुड में था बोलबाला, फिर इंडस्ट्री से गायब हुए ये सितारे, खोई पहचान

14 Feb 2024

Credit: Instagram

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर दिन हजारों लोग एक्टर-एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर एंट्री लेते हैं. इनमें से कुछ दमदार डेब्यू करके अपनी जगह बना लेते हैं. वहीं कुछ एक-दो फिल्मों के बाद स्क्रीन से गायब हो जाते हैं.

इंडस्ट्री से गायब हुए ये स्टार्स 

आज हम आपको इंडस्ट्री के उन्हीं कुछ सितारों से मिलवाते हैं, जिन्हें देखकर लगता था कि ये लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे, लेकिन दो-चार फिल्मों के बाद वो कहीं गुम से हो गये हैं.

इस लिस्ट में पहला नाम असिन का आता है. एक्ट्रेस को हिंदी सिनेमा में गजनी, रेडी और बोल बच्चन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

असिन सिनेमा में अपनी जगह बनी रही थीं कि उन्होंने 2015 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी कर ली. बिजनेसमैन से शादी के बाद एक्ट्रेस का सारा ध्यान उनकी पर्सनल लाइफ पर चला गया और उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया. 

पाप और जहर जैसी फिल्मों से धमाल मचाने वाली उदिता गोस्वामी की शादी फिल्ममेकर मोहित सूरी से हुई है. शादी और बच्चे होने के बाद एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर हैं. 

उपेन पटेल ने नमस्ते लंदन और 36 चाइना टाउन जैसी मूवीज में काम किया है. एक्टर ने धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बनाते हुए टेलीविजन की तरफ शिफ्ट किया. अब वो लाइमलाइट से दूरी बनाये हुए हैं. 

आशिक बनाया आपने से सबको आशिक बनाने वाली तनुश्री दत्ता एक्टिंग छोड़कर यूएस चली गईं थीं. इसके साथ उन्होंने नाना पाटेकर पर मीटू का आरोप भी लगाया था. कंट्रोवर्सी में आने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूर आध्यात्म की ओर रुख कर लिया है.  

चोपड़ा परिवार के वारिस उदय चोपड़ा को धूम फिल्म से धूम मचाते देखा गया था, लेकिन उनका फिल्मी करियर सक्सेसफुल नहीं रहा. जिसके बाद वो बॉलीवुड के बाहर करियर बनाने निकल पड़े. 

स्टाइल फिल्म से डेब्यू करने वाले साहिल खान अब फिटनेस कोच के रूप में जाने जाते हैं. किसी ने सच कहा है कि ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री तो मिल जाती है, लेकिन यहां टिके रहना मुश्किल है.