8 May 2024
Credit: Social Media
फेमस टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं.
प्रियंका का नाम अक्सर उनके खास दोस्त और 'उड़ारियां' शो में को-एक्टर रहे अंकित गुप्ता से जोड़ा जाता है.
प्रियंका को लेकर ऐसी चर्चा है कि वो और अंकित लंबे समय से डेट कर रहे हैं. दोनों की बिग बॉस में भी खास केमिस्ट्री देखने को मिली थी. हालांकि, प्रियंका और अंकित ने कभी भी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया.
दोनों एक दूसरे को अपना बेस्ट फ्रेंड ही बताते हैं. लेकिन प्रियंका जहां भी जाती हैं उनसे उनकी शादी को लेकर ही सवाल किया जाता है. अब प्रियंका ने साफ कर दिया है कि फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं है.
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में प्रियंका से पूछा गया कि आपकी शादी को लेकर लोग बातें कर रहे हैं. अब तो डेट फिक्स होने की खबरें भी आने लगी हैं. इसपर क्या कहेंगी?
इसपर प्रियंका ने जवाब दिया- बहुत टाइम है अभी शादी को. मैंने अभी शादी के बारे में कुछ नहीं सोचा है. तो आप लोग इंतजार करिए.
प्रियंका ने फाइनली ये साफ कर दिया है कि वो अभी शादी नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बॉस के बाद प्रियंका किसी बड़े प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वो सोच-समझकर अपने प्रोजेक्ट्स चुन रही हैं. उन्हें कई पंजाबी फिल्में भी ऑफर हो रही हैं. अब देखते हैं प्रियंका कब पर्दे पर नजर आती हैं.