प्रियंका चाहर चौधरी इन दिनों बिग बॉस में धमाल मचा रही हैं.
टीवी की ये संस्कारी बहू फैंस की तो फेवरेट हैं ही, वहीं अपने बुलंद आवाज से जनता को भी दीवाना बना रही है.
हाल ही में सलमान खान ने भी प्रियंका को कॉम्प्लीमेंट देते हुए कई सुझाव दिए थे.
सलमान ने कहा था कि प्रियंका आप एक हीरोइन मैटेरियल हो, बस थोड़े से बदलाव की जरूरत है.
वहीं साजिद खान ने प्रियंका को कहा था कि तुम अपनी पर्सनेलिटी में थोड़ा सुधार करो तो दुनिया पर छा सकती हो.
घर के अंदर भी प्रियंका का स्टाइल सबसे जुदा दिखता है, तभी तो उन्हें माय ग्लैम कॉन्टेस्ट का विनर भी चुना गया है.
बिग बॉस की दीपिका पादुकोण कही जाने वाली प्रियंका का लुक कभी ऐसा था कि आप पहचान ही नहीं पाते.
टीवी और बिग बॉस की दुनिया से परे प्रियंका एक बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं.
उन्होंने बिकिनी और रिवीलिंग आउटफिट्स में कई फोटोशूट कराए हैं.