रील से रियल लाइफ कपल बनेंगे एक्टर्स, 1 साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी, लेंगे 7 फेरे

14 April 2024

फोटो- चेतना सिंह

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'उड़ारियां' फेम चेतना सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. को-स्टार रोहित हांडा संग ये 18 अप्रैल को सात फेरे लेंगी. 

एक्ट्रेस कर रही शादी

हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में चेतना ने अपनी और रोहित की लव स्टोरी शेयर की. चेतना ने बताया कि रोहित और वो पंजाब के जालंधर में शादी रचा रहे हैं. 15 अप्रैल से रस्में शुरू हो जाएंगी. 

"रोहित हांडा भी पेशे से एक्टर हैं. दोनों की पहली मुलाकात 'तू पतंग मैं डोर' के सेट पर हुई थी. दोनों ने लीड रोल अदा किया था. पहली नजर में मुझे रोहित काफी गुस्से वाले लगे थे."

"पर ऐसा नहीं था. रोहित को मैं पहली नजर में पसंद आ गई थी वो बस मुझे इंप्रेस करना चाहते थे. क्योंकि मेरा उस समय ब्रेकअप हुआ था. मैं एक टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर आई थी."

"उस इंसान के साथ मैं काफी समय से थी और फ्यूचर भी प्लान कर रही थी. पर जब ब्रेकअप हुआ तो मैं टूट गई थी. पर रोहित के साथ चीजें अलग रहीं. सबकुछ अच्छा रहा."

"मैं सेट पर जब होमसिक महसूस करती थी और मेरी तबीयत खराब रहती थी तो रोहित मुझे संभालता था. फिर रोहित के पिता की जब डेथ हुई तो मुझे छुट्टी नहीं मिल रही थी."

"एक समय में एक को ही छुट्टी मिलती है. लेकिन मैं प्रोडक्शन हाउस से लड़कर छुट्टी लेकर रोहित के पास गई, उसे संभाला. फिर एक दिन रोहित ने अपनी चेस्ट पर मेरे नाम का टैटू कराया."

"मुझे बिल्डिंग के नीचे बुलाया और दिखाया. उसी दिन मैं जान गई थी कि रोहित ही मेरे लिए बने हैं. हम दोनों अब शादी करने जा रहे हैं. दोनों बहुत खुश हैं."

"रही बात शादी की तो 'उड़ारियां' की पूरी कास्ट को मैं और रोहित इनवाइट कर रहे हैं. वो लोग आएंगे, क्योंकि वो मेरे परिवार की तरह हैं. अभिषेक के साथ मेरा कनेक्शन अच्छा है."