भारत-पाक जंग से परेशान ट्विंकल, सताई छोटी बहन की चिंता, घर को बनाया बंकर

19 MAY 2025

Credit: Instagram

पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में किए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दोनों देशों के बीच जंग जैसा माहौल हो गया था. 

ट्विंकल को हुई फिक्र

ट्विंकल खन्ना ने बताया कि उस दौरान उन्होंने अपने घर में सेफ रहने की पूरी तैयारी की हुई थी. वहीं दिल्ली में रहने वाली अपनी बहन रिंकी खन्ना से उनके साथ रहने की गुजारिश की थी. 

हालांकि रिंकी ने पीएम नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए मना कर दिया था. ट्विकंल ने TOI के लिए लिखे एक कॉलम में इसका जिक्र किया कि कैसे वो उन्हें मनाती रहीं. 

ट्विंकल ने कहा कि बड़ी बहन होने के नाते मैंने रिंकी को समझाया कि वो कुछ समय के लिए दिल्ली छोड़कर बच्चों के साथ मुंबई आ जाए. मुझे उसकी चिंता हो रही थी.

लेकिन रिंकी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक घर 7 लोक कल्याण मार्ग से सिर्फ एक किलोमीटर दूर रहती हैं, वहां से हिलने को तैयार नहीं हुईं.

ट्विंकल ने याद करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बहन से कहा कि मेरे पास बंकर तो नहीं है, लेकिन एक बड़ा बेसमेंट जरूर है. 

और दो गोदरेज की आलमारियां हैं जिन्हें हम किलेबंदी के लिए इस्तेमाल कर कते हैं. खाने की चिंता मत करना, मैंने दो महीने का सामान स्टोर कर लिया है और एक स्टेनलेस स्टील का पनीर मेकर भी खरीद लिया है. 

इस पर रिंकी ने बेपरवाह वाला एटीट्यूड दिखाते हुए पूछा कि ढाल की तरह इस्तेमाल करने के लिए? तो ट्विंकल ने कहा मिसाइल्स से बचने के लिए. 

रिंकी ने जवाब में कहा कि मुझे प्रधानमंत्री के घर के पास ज्यादा सेफ महसूस होता है, बजाय अपनी बहन के उस जुगाड़ू बंकर में, जिसे डेयरी रिसोर्स से मजबूत किया गया है.