'अंधेरी गली में भूत नहीं, आदमी डराते हैं', ट्विंकल ने बताया 'स्त्री' का डरावना सच

25 AUG

Credit: Instagram

ट्विंकल खन्ना अपनी टू-द-पॉइंट लाइन्स के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने फिल्म स्त्री की चुड़ैल का रिफरेंस लेकर बताया कि कैसे इसका जन्म होता है. 

रेप केसेज से परेशान ट्विंकल

बढ़ते रेप केसेज पर चिंता जाहिर करते हुए ट्विंकल ने कहा कि हालांकि इसका कोई साइंटिफिक प्रूफ नहीं है लेकिन 'स्त्री' आदमियों के कूकर्मों से जन्म लेती हैं. 

ट्विंकल बोलीं- वो इंसान की जरूरत के हिसाब से आती हैं. जब आप तितलियों की जगह मुड़े हुए चुड़ैल के पैर देखने लगते हैं.

ट्विंकल ने आगे लिखा- हालांकि, डरावनी फिल्मों में हमारे आस-पास हर दिन दिखने वाली डरावनी चीजों की तुलना में कम परेशान करने वाले तत्व होते हैं. 

हाल के अखबारों को खंगालने से इस निराशाजनक सच्चाई की पुष्टि होती है. कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का बलात्कार और हत्या. 

बदलापुर के एक स्कूल में दो चार साल के बच्चों का यौन शोषण किया गया. बिहार की एक 14 साल की लड़की का बलात्कार किया गया. 

और तीन बच्चों वाले एक आदमी के शादी के ऑफर को मना करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. 

मैंने महाराष्ट्र में एक छिपकली के साथ बलात्कार करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने की कहानी भी पढ़ी. 

मुझे लगता है कि इस देश की स्त्री का किसी अंधेरी गली में भूत का सामना करना, एक आदमी से ज्यादा सुरक्षित है.

बता दें, स्त्री फिल्म में दिखाई गई चुड़ैल पुरुषों और उनकी सोच से पीड़ित है. जो एक वैश्या थी, लेकिन प्यार कर घर बसाने गई तो उसे मार दिया गया.