मैं, मेरे अपने और खुशियां... जिंदगी के बेस्ट लम्हे जी रहीं ट्विंकल खन्ना, PHOTOS वायरल

28 Mar 2025

Credit: Twinkle Khanna

पूर्व एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर करती नजर आती हैं. इस बार ट्विंकल ने कुछ खुशनुमा पलों को शेयर किया है. 

ट्विंकल ने शेयर कीं फोटोज

जो फोटोज ट्विंकल ने शेयर की हैं, उनमें देखा जा सकता है कि पूरा परिवार एक साथ घर के फ्रंटयार्ड में आराम फरमाता दिख रहा है.

साथ में ट्विंकल खन्ना की मां और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी नजर आ रही हैं. बेटी से बातें करते और घास पर लेटकर आराम करते दिख रही हैं. 

वहीं, बेटी नितारा के साथ अक्षय कुमार खेलते दिख रहे हैं. पेट डॉग भी है जो बॉल से खेलता नजर आ रहा है. पूरा परिवार काफी खुश दिख रहा है. 

ट्विंकल ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा- धरती का एक छोटा सा तुकड़ा, मेरा परिवार जिसे मैं अपना कह सकती हूं और खुशियां. 

"इन साधारण सी खुशियों में बहुत ताकत है. आप लोगों को किस चीज से खुशी मिलती है, मुझे जरूर बताइएगा वो भी कॉमेंट सेक्शन में."

बता दें कि अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, ट्विंकल करीब 3-4 किताबें लिख चुकी हैं. वो लेखिका बन चुकी हैं.